Maharajganj

बुनियादी भाषा एवं गणित मे कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग मे 'निपुण' हो रहे शिक्षक,बीआरसी मिठौरा में आयोजित हुआ प्रशिक्षण


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत भाषा और गणित विषय में 3-9 वर्ष के बच्चो मे निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के लिए परिषदीय शिक्षको को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में कुशलता के लिए राष्ट्रीय पहल(निपुण)मे बुनियादी भाषा व गणित मे कौशल विकास हेतु शिक्षक व शिक्षामित्रों को दक्ष किया जा रहा है।प्रशिक्षण के प्रथम दिन बीआरसी मिठौरा में दो बैच में 100 शिक्षक प्रशिक्षण मे शामिल हुए।प्रशिक्षण मे मां सरस्वती के चित्र पर प्रशिक्षको द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।तत्पश्चात सरस्वती वंदना कर प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ।प्रशिक्षण के प्रथम सत्र मे शिक्षको ने निपुण  भारत मिशन मे आनलाइन रजिस्ट्रेशन व प्रशिक्षण मे प्री टेस्ट प्रपत्र मे प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लिया।प्रशिक्षण में निपुण मिशन के मुख्य उद्देश्य से अवगत कराया गया।निपुण योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य प्री-स्कूल (ग्रेड-3) के 4 से 10 वर्ष की आयु के छात्रों को आधारभूत साक्षारता और संखायात्मकता ज्ञान प्रदान कर उन्हें लिखना, पढ़ना व अंकगणित करने की क्षमता में वर्ष 2026-2027 तक बढ़ावा देना है।इसके लिए शिक्षको को निर्धारित लक्ष्य बताया गया और भाषा गणित मे कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित किया गया।बीआरसी मिठौरा मे बीईओ सुधीर कुमार के निर्देशन मे आयोजित प्रशिक्षण मे प्रशिक्षक के रुप में डा.दीपनारायण,शैलेंद्र गुप्ता,विनोद यादव,आलोक सिंह ,विजय गुप्ता उपस्थित रहे।इस दौरान अरविंद यादव वशिष्ठ मुनि वेदपति त्रिपाठी अविनाश चौधरी अभिषेक सिंह सुरेश आनंद सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील